छत्तीसगढ़ में 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल में जाने के बाद लगातार प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीरें देखने को मिलती है ,सोमवार को जशपुर में गर्भवती महिला के बच्चे की गर्भ में मौत मंगलवार को एंबुलेंस के भीतर 2 माह के बच्चे की दम घुटने से मौत ३ और आज धमतरी में गर्भवती ने आटो में बच्चे को जन्म दिया
3 दिन में लापरवाही ये तीन बड़े मामले से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मिंदा है,ये पूरा मामला स्वास्थ मंत्री अजय चन्द्राकर का गृह जिला है, धमतरी में आज लेबर पेन से कराह रही गर्भवती के लिए 108 और 102 एंबलुंस को कई बार कॉल किया गया लेकिन ना तो एंबुलेंस पहुंची और ना ही किसी ने कॉल रिसिव किया मजबूरी में परिजनों ने आटो से गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही आटो में ही गर्भवती ने बच्चे को जन्म दे दिया खुशकिस्मति की बात ये है, कि अभी मां-बच्चा दोनों स्व्स्थ्य हैं,
महिला का नाम आसिफा बेगम बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक आसिफा का पति सद्दाम सुबह करीब 7 बजे से ही कॉल लगा रहा था लेकिन किसी ने काल नहीं उठाया सद्दाम हुसैन ने पत्नी की बढ़ी बैचेनी देखी तो आटो से जिला अस्पताल ले जाने लगा लेकिन अस्पताल और नेहरू गार्डन के बीच ही महिला का प्रसव हो गया जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल लाया गया वही अस्पताल मे जाने के बाद स्वास्थ विभाग मे हडकंव मच गया महिला को गंभीर हलात मे वार्ड सिफ्ट कराया गया जहा माँ और बच्चे का इलाज चल रहा है ,जहा दोनो की हालात अभी ठीक बताई जा रही है ।
हिन्द न्यूज टी वी के लिए नंदकुमार साहू धमतरी