रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने दिवा किया है कि उन्हें माओवादी नेता गणपति होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने फोन करके कहा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस को समर्थन करने का आश्वासन दिया।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, फोन पर आदमी ने कहा कि माओवादी अब कांग्रेस का समर्थन करना चाहते हैं। पिछली बार उन्होंने चुनावों में बीजेपी का समर्थन किया था।
बघेल ने बताया कि कल शाम मुझे गणपति नाम के एक व्यक्ति से फोन आया। जब मैंने कहा कि मैं कैसे विश्वास कर सकता हूं कि वह गणपति हैं, तो उसने कहा कि इसके पहले किसी ने कभी आपको गणपति बनकर फोन किया था क्या? उसने मुझे बताया कि माओवादियों का प्रभाव पड़ा 37 विधानसभा सीटों पर है और वे इस चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करना चाहते हैं। जिस तरह से उन्होंने पिछले दो चुनावों में बीजेपी का समर्थन किया था।
नक्सल नेता ने मुझसे पूछा कि कब मैं उससे मिलने के लिए आ रहे हैं, तो मैंने बिना किसी जवाब के फोन काट दिया।
बघेल ने आगे कहा कि हमारी उनकी बातचीत कुछ मिनटों तक चली, जिसकी जानकारी मैंने पुलिस को भी दे दी।
शुरुआत में मैंने सोचा कि यह माओवादी नहीं हो सकता है, लेकिन ट्रू कॉलर पर जांच की गई तो पाया गया कि वह हैदराबाद से गणपति था।
पाटन विधायक ने आगे कहा कि उन्होंने तुरंत इस मामले की रिपोर्ट दुर्ग पुलिस अधीक्षक (एसपी), संजीव शुक्ला को दे दी।
राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ गड़बड़ है। यह राजनीतिक जाल हो सकता है” और मैंने इस पुलिस से मामले की पूरी तरह से जांच की मांग की।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तीन बार से लगातार भाजपा की सरकार है। डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तौर पर तीसरा कार्यकाल पूरा करेंगे। कांग्रेस में मचे घमसान का फायदा भाजपा को मिलता रहा है।