You are here
Home > slider > पंजाब नेशनल बैंक ने मिनिमम बैलेंस के नाम पर वसूले करोड़ो

पंजाब नेशनल बैंक ने मिनिमम बैलेंस के नाम पर वसूले करोड़ो

Share This:

जिस पंजाब नेशनल बैंक में देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला हुआ था उस पंजाब नेशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 में अपने खाताधारकों से जुर्माने के तौर पर करीब 151.66 करोड़ रुपये वसूले हैं। यह जानकारी आरटीआई के माध्यम से सामने आयी हैं। बैंक ने जानकारी देत हुए बताया कि उसके पास करीब 1.23 करोड़ खाताधारक हैं और जिस खाताधारक ने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखा था उससे यह जुर्माने वसूला गया है। आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों की मदद से देश का करीब 14 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेकर हीरा कारोबारी नीरव मोदी फरार चल रहा है, जिसके लिए बैंक के आंतरिक सिस्टम की बेहद आलोचना हुई है।

यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ की तरफ से मांगी गई जानकारी के जवाब में बैंक की तरफ से बताया गया कि बैंक के पिछले वित्त वर्ष के अंत पर कुल 1,22,98748 खाताधारक थे, जिनमें से मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखने वालों से पहले क्वार्टर में 31.99 करोड़ रुपये, दूसरे क्वार्टर में 29.43 करोड़ रुपये, तीसरे में 37.27 करोड़ रुपये और चौथे क्वार्टर में सबसे ज्यादा 52.97 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया।

मिनिमम बैलेंस के लिए लगने वाला जुर्माने

आपको बता दे कि ग्रामीण क्षेत्रों के खातों में तीन महीने का क्वार्टर पूरा होते समय करीब 1000 रुपया होना चाहिए। वहीं अर्धशहरी, शहरी व मेट्रो सिटी में 2000 रुपये रखने अनिवार्य हैं। जबकि बैंक 25 से 250 रुपये तक मिनिमम बैलेंस न रखने पर जुर्माना वसूलता है।

 

Leave a Reply

Top