प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में गन्ना किसानों को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया। गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 20 रुपए बढ़ाकर 275 रुपए प्रति क्विंटल तय कर दिया गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से देश के लाखों किसानों को फायदा होगा। आपको बता दें, बीते दिनों सरकार ने किसानों को खुश करने के लिए खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि करी थी।
गौरतलब हैं, इस मामले में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से कैबिनेट को प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें गन्ने की कीमत में 20 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया था। चीनी सत्र 2018-2019 के लिए यह न्यूनतम मूल्य 275 रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं चीनी सत्र 2017-18 के लिए यह न्यूनतम मूल्य 255 रुपए प्रति क्विंटल था। आपको बता दें कि एफआरपी वह न्यूनतम दाम होता है, जो शुगर मिल को किसान को देना ही पड़ता है।