You are here
Home > breaking news > नरेंद्र मोदी के बयान के बाद, #TalkToAMuslim हैशटैग कैम्पेन शुरू

नरेंद्र मोदी के बयान के बाद, #TalkToAMuslim हैशटैग कैम्पेन शुरू

Share This:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी में चर्चित भाषण के बाद सोशल मीडिया पर भी हिंदू-मुस्लिम डिबेट का हंगामा दिखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों से ट्विटर पर #TalkToAMuslim हैशटैग ट्रेंड पर  है।

आपको बता दें, कि अब बॉलीवुड सेलेब्स भी हिंदू-मुस्लिम डिबेट को लेकर खुलकर बोल रहे है। हिंदू-मुस्लिम डिबेट की इस कड़ी में एक्ट्रेस ‘गौहर खान’ ने बीजेपी से सवाल पुछते हुए कहा है, कि क्यों मुस्लिमों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है? गौहर ने इस ट्विटर के साथ एक फोटो भी शेयर किया है

जिसमे वो हाथ में कार्ड लिए नजर आ रही है। कार्ड पर लिखा है-“वो एक भारतीय मुस्लिम है,वो भी इंसान है। गौहर के इस ट्वीट को ‘स्वरा भास्कर’ और भी कई सेलेब्स ने भी पसंद किया और उसे अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया।

वहीं कई लोगों को ये #TalkToAMuslim हैशटैग कैम्पेन पसंद नही आ रहा है। सुनंदा वशिष्ठ ने ट्वीट कर इस हैशटैग कैम्पेन की निंदा भी की है, उन्होंने इसे निचले दर्जे का करार देते हुए कहा, कि ये मुसलमानों के हित में नही है। दूसरी फिल्म डॉयरेक्टर अशोक पंडित को भी ये#TalkToAMuslim हैशटैग कैम्पेन खटक रहा है। उनका कहना है, कि इस प्लेकार्ड गैंग को स्वरा लीड कर रही है।

Leave a Reply

Top