जनपद सदस्य व सरपंच में हुई मारपीट
परीक्षा ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो की शिकायत को लेकर हुआ विवाद
जनपद पंचायत कार्यालय परिसर मे हुई घटना
कोतवाली पुलिस मौके पर , दौनो के विरूध्द पुलिस ने किया मामला दर्ज
दोनो जनप्रतिनिधी परीक्षा गांव के निवासी
ग्राम पंचायत परीक्षा में हो रहे निर्माण कार्यों की निरंतर शिकायत को लेकर आज मुरैना जनपद पंचायत परिसर में सरपंच तथा जनपद सदस्य के बीच मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस वहां पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने लाकर एक-दूसरे के विरुद्ध हुई शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत परीक्षा में राजाराम खटीक सरपंच हैं, वहीं इसी गांव के उम्मेद सिंह तोमर जनपद सदस्य हैं। ग्राम पंचायत में खरंजा आदि का निर्माण कार्य संचालित है, इसकी गुणवत्ता की शिकायतें जिला प्रशासन पर हो रहीं हैं। इसे लेकर सरपंच का शक जनपद सदस्य पर है। आज मुरैना जनपद पंचायत परिसर में सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों की बैंठक आयोजित की गई, इसमें सरपंच राजाराम खटीक अपने साथी गांव के पटेल जगदीश के साथ आया हुआ था, यहीं पर जनपद सदस्य उम्मेद सिंह तोमर भी था, दोनों के मध्य विवाद हो गया। परिसर में ही हुई मारपीट से जनपद परिसर में भगदड़ मच गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई और दोनों के विरुद्ध मामले दर्ज कराकर गिरफ्तार कर लिया है।
मुरैना से हिन्द न्यूज टी वी के लिए गिरीराज शर्मा