जौनपुर जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मास्टर प्लान विभाग का औचक निरीक्षण किया मास्टर प्लान विभाग में नक्शा पास करने के लिए काफी दिनों से चक्कर लगा रहे लोगों द्वारा जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई आज उन्होंने आनन-फानन में विभाग में पहुंचकर गहनता से निरीक्षण किया इस दौरान ऑफिस में अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा मौके पर सिर्फ दो बाबू ही मिले जो कि जिलाधिकारी को अभिलेखों का सही सही अवलोकन नहीं करा सके जिसके कारण जिला अधिकारी काफी नाराज दिखे।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को नक्शा समय से नहीं मिल पाता है, और उनको मकान बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस तरह की शिकायत मिल रही थी इसके लिए मैंने इस कार्यालय को चेक किया अब तक कितने निरीक्षण में पाया गया कि जो शिकायतें बहुत दिन से पेंडिंग पड़ी है।
किन कारणों से पेंडिंग पड़ी है इनके डिटेल्स भी देख रहा हूं इसके बाद हमने यह डिसाइड किया है कि जो भी आवेदन आता है जो भी हमको कागज लेना हो उसका चेक लिस्ट बनाएंगे और जितना भी आवेदन पत्र आया अब तक और क्या डिस्कस हुआ सभी को सामने चस्पा कर दिया जाएगा जिससे किसी कोई ऐसा पेंडिंग पड़ा नक्शा हो उसमें कोई दिक्कत आ रही हो तो अपना सही कर ले या कोई भी कागज दे दे और कोई भी समस्या तो सीधा जिलाअधिकारी से मिल ले जूनियर इंजीनियर के पास मोबाइल फोन नहीं है इनको आदेश किया गया है कि अपना मोबाइल ले ले यदि कोई समस्या है तो विभाग मोबाइल उपलब्ध करायेगा जिससे वह आम पब्लिक को उपलब्ध रहे समय से नक्शा पास हो समय सीमा के अंदर अपना काम कर सकें कुछ कमियां मिली है और उनको सही किया जाएगा ।
जौनपुर से हिन्द न्यूज के लिए पाण्डे अभिषेक