गाजियाबाद घंटाघर कोतवाली पुलिस ने एनसीआर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के पांच शातिरों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 15 बाइक व चार कार भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सिविल लाइन चौकी के पास गुरंग पाइप फैक्ट्री के सामने कुछ संदिग्धों के होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की तो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को दबोच लिया। थाने ले जाकर पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपने नाम इमरान निवासी बिजनौर, कृष्णा ठाकुर उर्फ हैप्पी निवासी वैशाली, विकास उर्फ विक्की चौहान निवासी वैशाली, विशाल निवासी वैशासी, सोमेन्द्र निवासी लखीमुपरखीरी बताया।
पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपी अब तक दो पचांस से ज्यादा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस ने शातिरों की निशांदेही पर 15 बाइक, तीन कार बरामद की है। इसके अलावा एक अन्य कार भी बरामद की है। जिसे वारदात में इस्तमाल किया करते थे।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एनसीआर में अब तक पचास से ज्यादा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। ये लोग चोरी के वाहनों को मेरठ व अन्य जगहों पर बेच दिया करते थे।
गाजियाबाद से हिन्द न्यूज टी वी के लिए रमन शर्मा