बुलंदशहर: तबादले के बाद नोएडा से बुलंदशहर आए इंस्पेक्टर परशुराम का दावा, योगीराज में पैसे देकर चार्ज,और पसंदीदा जनपद देने का चल रहा है, खुला खेल।
एडीजी के यहां 50 हज़ार का लिफाफा देकर मिलता है पसंदीदा जनपद। पसंदीदा थाने के लिए भी एसएसपी के करीबी को 3 लाख देने का किया दावा।
किसी युवक से, एसएचओ डिबाई के सीयूजी नंबर से चल रही थी मैसेज चैट, चैट में किए जा रहे थे कई दावे, इंस्पेक्टर परशुराम ने, आला अफसरों पर लगाए कई गंभीर आरोप।
इंस्पेक्टर से चैट करने वाला युवक किसी एसआई को चौकी में चार्ज दिलवाने की कर रहा था मांग।
चैट वायरल होने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
तत्तकाल मीडिया के सामने आये एस एस पी बुलंदशहर कृष्ण बहादुर सिंह ने कहा जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई; एस पी क्राईम को सौंपी पूरे मामले की जांच।
बुलंदशहर से हिन्द न्यूज टी वी के लिए दिपाशुं