You are here
Home > breaking news > पश्चिम बंगाल में मोदी ने दीदी को दिखाया दम

पश्चिम बंगाल में मोदी ने दीदी को दिखाया दम

Share This:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर शहर में एक किसान रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल का यह दौरा इस साल का पहला दौरा हैं। इस दौरान पीएम मोदी ममता सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने भाषण की शुरुआत बांग्ला भाषा से की।

रेैली के दौरान टूटा पंडाल 

पीएम मोदी ने मिदनापुर की किसान रैली में ममता बनर्जी पर चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘मैं ममता दीदी का भी आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होने मेरा स्वागत करने के लिए झंडे लगाए और खुद भी मुझे लेने आई।’ मिदनापुर रैली में भाषण से पहले पीएम मोदी भीड़ को दीवार से नीचे उतरने कि हिदायत देते नजर आए। उन्होंने इस दौरान अपने भाषण कुछ देर तक रोके रखा। बताया जा रहा है कि पंडाल का एक हिस्सा गिर गया जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

‘ममता सरकार  में चल रहा सिंडिकेट’ 

किसान रैली के दौरान पीएम मोदी ममता सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि,‘जगाई उन्नयन और मधाई उन्नयन’ पश्चिम बंगाल की अब नई पहचान बनता जा रहा है। मां-माटी-मानुष की बात करने वालों का पिछले 8 साल में असली चेहरा, उनका सिंडिकेट सामने आ चुका है। दशकों के वामपंथी शासन ने पश्चिम बंगाल को जिस हाल में पहुंचाया, आज बंगाल की हालात उससे भी बदतर होती जा रही है।’  पीएम ने कहा, ये सिंडिकेट है जबरन वसूली का, ये सिंडिकेट है किसानों से उनका लाभ छीनने का, ये सिंडिकेट है अपने विरोधी की हत्या करने वालों का, ये सिंडीकेट है गरीब पर अत्याचार करने का। सिंडिकेट की मर्जी के बिना पश्चिम बंगाल में कुछ भी करना मुश्किल हो गया है।

‘तृणमूल ने लगाए भाजपा के स्वागत में झण्डे’

पीएम मोदी ने कहा, किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने का ऐतिहासिक फैसला हमारी सरकार ने लिया है। किसान हमारे अन्नदाता है और गांव हमारे देश की आत्मा हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार आपकी सरकार है। यह एक किसान फ्रेंडली सरकार है। पिछली सरकारों ने लंबे समय तक एमएसपी के मामलों पर बातचीत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। भाजपा की सरकार ने किसानों की बात सुनी और एमएसपी बढ़ाने का निर्णय लिया। पीएम ने कहा, सरकार ने खरीफ की 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है। मिदनापुर में धान की सबसे ज्यादा खेती होती है। किसानों के लिए हमने इतना बड़ा फैसला किया है कि आज तृणमूल को भी इस सभा में हमारा स्वागत करने के लिए झंडे लगाने पड़े और उनको अपनी तस्वीर लगानी पड़ी ये भाजपा की नहीं हमारे किसानों की विजय है।

 

Leave a Reply

Top