You are here
Home > breaking news > पीएम की मिदनापुर रैली के दौरान टूटा पंडाल, 24 बीजेपी समर्थक घायल

पीएम की मिदनापुर रैली के दौरान टूटा पंडाल, 24 बीजेपी समर्थक घायल

Share This:

प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में किसान रैली को संबोधित कर रहे थे इस दौरान ही मंच का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। इससे पहले मोदी ने चुनाव की सभा के दौरान ही लोगों को आगाह किया था। पश्चिम बंगाल में हो रही भारी बारिश के चलते पंडाल का एक हिस्सा टूटकर गिर गया जिससे करीब 24 लोगों के घायल होने की खबर हैं। वहीं पीएम मोदी खुद सभा  के बाद घायलों से मिलने पहुंचे।

घायलों का बढ़ाया ढांढस 

मिदनापुर में किसान रैली की शुरूआत में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को आगाह किया था। इसके लिए पीएम ने आपना भाषण भी थोड़ी देर तक रोके रखा था। लेकिन भारी पारिश के चलते हुए इस हादसे में करीब 24लोग घायल हो गए। पीएम के भाषण के दौरान ही पंडाल टूटा था। पंडाल के टूटते ही पीएम ने अपनी सुरक्षा में लगें जवान को बताते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखे और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पुहंचाए। वहीं रेैली के बाद खुद पीएम मोदी ने अस्पताल जाकर घायलों का ढांढस बढ़ाया।

मोदी जब आज मिदनापुर में किसानों की रैली को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान पंडाल टूटा। इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘लोग इतने बड़े हादसे के बाद भी शांति से अनुशासन से खड़े हैं। इतना अनुशासन कहीं नहीं देखा। पंडाल टूट गया लेकिन हटने के लिए कोई तैयार नहीं है। दीदी ये दम देख लीजिए। प्राकृतिक आपदा भी इन्हें हिला नहीं पाई। मैं यहां की जनता को नमन करता हूं।’ वहीं इस हादसे में घायलों की संख्या बढ़कर अब 24 हो गई हैं।

 

Leave a Reply

Top