उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के गांव बझेड़ा के जंगल मे गोकशी की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा पिटाई मामले में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है । घायल समय दीन ने अस्पताल से छुट्टी के बाद आईजी मेरठ रेंज रामकुमार को एक शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित द्वारा आईजी के शिकायत के बाद पुलिस विभाग में हड़कमप मचा हुआ है । पीड़ित घायल और उसके भाई के अनुसार पुलिस ने 18-06-18 को रोडरेज का मामला किया था दर्ज । पीड़ित के अनुसार गोकशी की अफवाह के बाद 18-06-18 में दोनो लोगों कासिम और समयदीन की हुई थी पिटाई । कासिम की हो गयी थी मोके पर मौत समयदीन हुआ था गम्भीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के बझेड़ा खुर्द गांव में गोकशी की अफवाह के बाद एक कासिम नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है । 18 जून को कासिम और समयदीन के साथ भीड़ ने बेरहमी से बुरी तरह पिटाई की गई थी । इस मामले में कासिम की अस्पताल जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी थी जबकि समयदीन का अस्पताल में इलाज चल रहा था । फिलहाल अब समयदीन अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है। और समय दीन के भाई यासीन और तीन अन्य युवकों ने पुलिस पर गलत मुकदमा दर्ज करने के लिए आईजी रामकुमार से इसकी शिकायत की है, और गोकशी की अफवाह के बाद हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग की गई है। समयदीन के भाई यासीन ने पिलखुवा के सी ओ पवन कुमार सिंह के खिलाफ मेरठ आई जी रामकुमार को पत्र के माध्यम से गलत मुकदमा दर्ज करने के आरोप में पत्र के माध्यम से इसकी शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।
आपको बता दे कि दरअसल हापुड़ पुलिस ने रोडरेज मैं कहासुनी के बाद हत्या का मामला दर्ज किया था । पुलिस ने अपनी FIR में कहीं भी गोकशी की अफवाह के बाद हत्या के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है । कल घायल समयदीन व उनके भाई यासीन ने अपने वकील के माध्यम से मेरठ के आई जी रामकुमार से सी ओ पिलखुवा और कोतवाली पिलखुवा पुलिस के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है ।