अलीगढ़ में रोडवेज बस की आपातकालीन द्वार का बखूबी प्रयोग होते हुए आज आपको हम दिखाते हैं।
रोडवेज बस में ड्राइवर और कंडक्टर का खेल आया सामने, रोडवेज बस में सवारियों की जगह सीट पर चढ़ा दी मोटरसाइकिल, एक सवारी का करीब 300 रुपये का है टिकट, मोटरसाइकिल घेर रही है ,करीब 5 सवारियों की सीट दरअसल आपको दिख रही वीडियो में यह तस्वीरें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस स्टैंड गांधी पार्क अलीगढ़ की है, जहां पर अलीगढ़ लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो की रोडवेज बस UP 87 T 1980 खड़ी हुई है। आइए दिखाते हैं रोडवेज बस में आपातकालीन द्वार का किस तरह प्रयोग किया जाता है, एक मोटरसाइकिल को करीब 5 से 7 लोग जबरन आपातकालीन द्वार से अंदर धकेल कर रखने का प्रयास कर रहे हैं, और वह आखिरकार इसमें कामयाबी भी हासिल कर ही लेते हैं, जिन लोगों की यह बाइक है उन लोगों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अलीगढ़ से कानपुर जा रहे हैं, करीब 9 सवारियां है जिनके 300 रुपये की दर से टिकट लगी है और बाइक का ड्राइवर-कंडक्टटर जितना लेंगे वह दे दिया जाएगा । जिसकी टिकट नहीं लगेगी । तो वहीं बस के ड्राइवर और कंडक्टर का कहना है, कि 9 सवारियां हैं जो कि अलीगढ़ से कानपुर जा रही है, जिन्होंने 300 रुपये की दर से 9 सवारियों के 2700 रुपये दिए हैं, तो एक बाइक अगर हम इनकी मदद के लिए ले जाएंगे तो कोई बात नहीं जबकि सभी को पता है रोडवेज बस में सवार किसी बच्चे को भी मुफ्त में ड्राइवर और कंडक्टर बैठने नहीं देते हैं । तो भला 4 से 5 सीट घेरने वाली इस मोटरसाइकिल को मुफ्त में कैसे ले जाएंगे । अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर ड्राइवर और कंडक्टर इंसानों को बैठने की सीट पर बाइक को सफर करा रहे हैं । जिसका पैसा सीधे इनकी जेब में जाएगा। बस में किसी भी इस तरह से सामान का ले जाना कानूनन अपराध है।
अलीगढ से हिन्द न्यूज टी वी के लिए अजय कुमार