प्रदेश के कानून मुखिया डीजीपी महोदय अपनी पुलिस व्यवस्था सुधारने के लाख दावे करते हो लेकिन निचले स्तर पर पुलिसकर्मियों की दबंगई कम होने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला मथुरा जिले का है जहां पुलिस कर्मी को दो सौ रुपये न देने पर सिपाही ने रिक्शा चालक ईशान का हाथ तोड दिया और बंगालीघाट पुलिस चौकी के अंदर युवक की जमकर पिटाई लगाई। घायल रिक्शा चालक जब एसएसपी कार्यालय पहुँचा तो आलाधिकारी नहीं मिलने पर मायूस होकर रिक्शा चालक वापस घर लौट गया। घायल का उपचार जिला अस्पताल मे कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि, शहर होली गेट पर नो एंट्री लगी हुई हैं लेकिन यातायात पुलिस कर्मी वाहनो से अवैध वसूली करके नो एंट्री मे वाहनो को निकल देते है जब ई रिक्शा मे पशु लेकर जा रहा ईशान होली गेट चौराहे पहुँचा तो पुलिस कर्मीयो ने नो एंट्री बता दी यातायात पुलिस कर्मी रिक्शा चालक से शहर मे एंट्री करने के दो सौ रुपये मांगने लगे। युवक ने दो सौ रुपये नही दिये तो पुलिस कर्मी बंगाली घाट पुलिस चौकी ले गये और युवक की जमकर पिटाई कर दी इतना ही नही युवक का पुलिस कर्मियों ने हाथ भी तोड दिया। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के अधिकारीयो से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि संज्ञान मे आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
हिंद न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे