देवरिया जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को शहर के रोडवेज से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे लूटे हुए मोबाईल को olx साईट से फर्जी आईडी बनाकर बेचने की फ़िराक में थे। लूटे हुए मोबाईल भी उसी आदमी को बेच रहे थे जिसके हाथ से वो मोबाइल लुटे गए थे, शातिर लुटेरों के पास से पुलिस ने 5 रेडमी ,1 लेनवो ,1 वीवो ,1 ओपो कंपनी के एंड्रॉएड मोबाईल बरामद किए|
इस बावत पुलिस अधीक्षक देवरिया रोहन पी कनय ने बताया की olx लुटेरों के सामान को बेचने का अड्डा बना हुआ है। मेरे पास एक आदमी आया था, जिसका मोबाईल किसी ने लुट लिया था। उसकी विवेचना के दौरान पता चला की उसका मोबाईल olx पर बिक रहा है और उसको फॉल्स आईडी राज नाम से बना के बेच रहा था।
उसी युवक ने हमारी मदद् की है, चोर के पकड़े जाने पर उसके पास से आठ मोबाईल बरामद किए गए। उन्होंने कहा की कोई भी सामान जांच पड़ताल के ही खरीदें।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए देवरिया से घनश्याम मिश्रा