You are here
Home > slider > मुलायम के गढ़ में मोदी हुए सख्त, उठाया तीन तलाक का मुद्दा

मुलायम के गढ़ में मोदी हुए सख्त, उठाया तीन तलाक का मुद्दा

Share This:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शिल्यानास के दौरान विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांगेस एक मुस्लिम महिला विरोधी पार्टी हैं। इसके साथ ही मोदी बुआ बबुआ के सियासी गठ़जोड़ पर जमकर बरसे। जिस तरह से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगतार हर राज्य का दौरा कर रहे हैं उससे इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि ये 2019 के आम चुनावों की तैयारी हैं।

‘कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं की विरोधी’

प्रधानमंत्री ने सभी विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि, इन सारे दलों की पोल तो तीन तलाक पर इनके रवैये ने भी खोल दी है। साथ ही मोदी ने कांग्रेस पर मुस्लिम महिलाओं का विरोधी होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह कह चुके थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, लेकिन कांग्रेस ये बताए कि उनकी पार्टी मुस्लिम महिलाओं की नहीं है क्या।

तीन तलाक पर घेरा

नरेंद्र मोदी यहीं नहीं रूके, उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि,‘जहां केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहनों-बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं।’

 बुआ बबुआ पर निशाना

आजमगढ़ की रैली के दैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि, ‘जो लोग कभी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे वो अब एक साथ हो गए है। जितने भी लोग जमानत पर है जितने भी परिवार वाले लोग हैं वो जनता के विकास को रोकना चाहते हैं।।’

2019 के चुनावों का तैयारी

बीते दिनों से जिस तरह से लगातार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हो रहे हैं और लगातार  हर राज्य का दौरा कर रहे है, इससे एक बात से इंकार तो नहीं किया जा सकता है कि बीजेपी ने आम चुनावों का बिगुल फूक दिया हैं।

Leave a Reply

Top