प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सबसे बड़े पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलयनास किया। ये एक्सप्रेस वे लखनऊ और बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्तवपूर्ण प्रदेशों को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस को बनाने ले किए 30 महीनों का समय निर्धारित किया गया हैं।
मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप
आजमगढ़ की रैली के दौरान मोदी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हिए कहा कि,’ मनमोहन सिंह कह चुके थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, लेकिन कांग्रेस ये बताए कि उनकी पार्टी मुस्लिम महिलाओं की नहीं है क्या’। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि, ‘एक तरफ जहां केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहनों-बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं’।
मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया। इस योजना को लखनऊ से बलिया तक के बीच की रणनीति के तहत देखा जा रहा है। लखनऊ से गाजीपुर तक के 354 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को अगले तीस महीनों में पूरा कर लेने की सरकार की योजना है। इस एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर के आसपास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की योजना है। जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना के जरिए बीजेपी 2019 की सियासी बिसात पूर्वांचल में बिछाएगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरेगा। इसके तहत करीब 18 लोकसभा सीटें आएगी।