You are here
Home > slider > भारतीय एथलेटिक्स संघ ने ‘गोल्डन गर्ल’ की अंग्रेंजी का उड़ाया मजाक, मांगी माफी

भारतीय एथलेटिक्स संघ ने ‘गोल्डन गर्ल’ की अंग्रेंजी का उड़ाया मजाक, मांगी माफी

Share This:

भारत की गोल्डन गर्ल हिमा दास ने अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 400 मीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतकर एक नया इतिहास रच दिया हैं। भारत के राष्ट्रपति से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी। लेकिन भारतीय एथलेटिक्स संघ ने इस खिलाड़ी की अंग्रेंजी की मजाक उड़ाया हैं। जिसके बाद एएफआई कि इसके लिए काफी आलोचना भी हुई हालांकि बाद में इसके लिए उसने अपनी गलती स्वीकार की है।

दरअसल, एएफआई ने दो दिन पहले हिमा के आईएएएफ विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था- ”अपनी सेमीफाइनल जीत के बाद हिमा मीडिया से बात करते हुए। वह अंग्रेजी में उतनी धाराप्रवाह नहीं हैं लेकिन वहां भी उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हमें आप पर गर्व है और फाइनल के लिए शुभकामनाएं।’

 

भारतीय एथलेटिक्स संघ को हिमा की अंग्रेजी पर किए गए कमेंट के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उसने बाद में ट्वीट कर माफी मांग ली। आपको बता दें कि,  18 वर्षीय हिमा ने महिलाओं की 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया है जो विश्व मंच पर महिला वर्ग में भारत का पहला ट्रैक स्वर्ण पदक है। ऐसा करके उन्होंने एक नया इतिहास रचा था।

Leave a Reply

Top