लखनऊ। यहां आज एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के दिल का दर्द जुबां पर आ गया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीएम मोदी के यूपी के दो दिन के दौरे पर योजनाओं के शुभारंभ पर चुटकी ली। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी समाजवादी पार्टी सरकार के कामों का उद्घाटन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी की योगी सरकार बहुत सारे मामलों पर असफल हुई है। और कहा कि हमारे कामों को अपना काम बताया जा रहा है। जिसके फीते भाजपा नेताओं द्वारा काटे जा रहे हैं, वे सभी काम मेरे हैं।
यहां तक जिस मेट्रो में पीएम मोदी और साऊथ कोरिया के प्रधानमंत्री यात्रा करके सैमसंग कंपनी का उद्घाटन करने के लिए आए थे। वे दोनों ही प्रोजेक्ट हमारे समय के हैं और उन सब कामों के मंजूरी हमारी सरकार ने दी थी और उसके लिए एमओयू हमने साइन किया था।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज सोशल मीडिया को लोग सबसे बड़ा हथियार मानते हैं। सोशल मीडिया पर अगर किसी भाजपाई को कोई गाली लिख देता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाती है और आरोपी को जेल भेज दिया जाता है। सोशल मीडिया पर मुझको भी गालियां मिलती हैं, लेकिन हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस का उल्लेख करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल समाजवादियों की देन है। ये समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस था लेकिन इस सरकार ने समाजवादी हटा दिया और इसे केवल पूर्वांचल कर दिया। सैमसंग प्रोजक्ट भी सूबे के लिए हमने दिया है। ये सरकार केवल शिलान्यास का शिलान्यास करने का काम कर रही है।
आगे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस देश को अब नए प्रधानमंत्री की जरूरत है। जनता अब तारीखों का इंतजार कर रही है और उसे पता है कि प्रदेश से किसे हटाना है।