आज के दौर में हर कोई अपने फेसबुक अकाउंट से किसी न किसी वजह से फेसबुक लाइव करता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने मौत का फेसबुक लाइव किया। दरअसल, ये युवक भारतीय सेना में नौकारी न लग पाने से काफी परेशान था, जिसके चलते इसने फेसबुक लाइव पर खुद को फांसी लगा ली।
युवक द्वारा किए गए फेसबुक लाइव में फांसी का फंदा लगाने से लेकर मौत तक का वीडियो शामिल है। इस युवक को फांसी लगाते हुए 2 हजार से ज्याद लोग देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसे ऐसा करने से रोका नहीं।
ये मामला आगरा के थाना न्यू आगरा के शांति नगर का है। जहां बीएसपी पास मुन्ना कुमार 17 साल की उम्र से ही सेना में नौकरी की तैयारी कर रहा था। वहीं जब भारतीय सेना में नौकरी न मिलने से वो परेशान था तो उसने फेसबुक लाइव पर फांसी को गले लगा लिया। हैरानी की बात तो ये रही कि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस लाइव को देखा, लेकिन किसी न तो मुन्ना को रोकने की कोशिकी और न ही उनके घर वालो को इसकी सूचना दी।
मुन्ना ने मरने से पहले 2 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपने माता-पिता से मांफी मांगी और अपने दर्द को बंया भी किया। वहीं मुन्ना के परिजनों का कहना है कि वो सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता था, लेकिन जब वो भारतीय सेना में भर्ती नहीं हो पाया तो उसने मौत को गले लगा लिया।