गुरुवार 12 जून को 18 वर्षीय हिमा दास ने देश को गर्व महसूस कराया। हिमा दास ने IAAF World U-20 चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर की अंतिम दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करके इतिहास लिख दिया है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमा दास को स्वर्ण जीतने के लिए बधाई दी है। हिमा दास IAAF World U-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।राष्ट्रपति कोविंद ने सोशल मीडिया पर हिमा दास को बधाई दी और कहा कि यह असम और भारत के लिए “बहुत गर्व” को क्षण है।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में 400 मीटर स्वर्ण जीतने वाली हिमा दास को बधाई हो। यह विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला ट्रैक स्वर्ण है। यह असम और भारत के लिए गर्वपूर्ण का क्षण है।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि हिमा दास की जीत निश्चित रूप से आगे आने वाले वर्षों में युवा एथलीटों को प्रेरित करेगी। वहीं भारत एथलीट हिमा दास पूरे देश के लिए प्रसन्न और गर्व का नाम है। जिन्होंने IAAF World U-20 चैम्पियनशिप में 400 मीटर में ऐतिहासिक स्वर्ण जीता। उन्हें बधाई हो।