You are here
Home > slider > महंगाई दर में फिर हुई बढ़ोतरी, जून महंगाई दर 5% तक पहुंची

महंगाई दर में फिर हुई बढ़ोतरी, जून महंगाई दर 5% तक पहुंची

Share This:

मई में जो महंगाई दर 4.87% थी वो अब मई के मुकाबले जून में बढ़कर 5% तक पहुंच गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के हवाले से मिली खबर के अनुसार ओखला सबजी मंडी के सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों का कहना है कि पहले से वाकई महंगाई बढ़ गई है।

दुकानदारों का कहना है कि भिंडी की कीमतें जो पहले 10 रूपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 30 रूपए प्रति किलोग्राम हो गई हैं।महंगाई बढ़ने का एक कारण इस वर्ष कम हुई बारिश को माना जा रहा है,

क्योंकि कम बारिश के कारण ही सब्जियों की सपलाई में पूरे 30% की कमी आ गई है और यह एक बढ़ा कारण है कि सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों को सब्जी के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Top