पहली बार FIFA WC के फाइनल में पहुंचे क्रोएशिया की खुशी का ठिकाना नही है। 11 तारिख के मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हराने के बाद चालीस लाख की आबादी वाले पूरे देश ने जमकर जश्न मनाया। कहीं खुशी से लोग पार्टी कर रहे थे, तो कहीं लोग के जाम छलके तो कई समर्थक तो खुशी के मारे रो भी पड़े।
क्रोएशियाई टीवी एचआरटी पर कमेंटेटर ड्रेगो कोसिच गला फाड़कर चिल्लाए ओर बोले क्रोएशिया विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया। उनकी ये खुशी साफ नजर आ रही थी। इंग्लैंड ने ट्रिपियर की मदद से पांचवें मिनट में बढ़त बना ली थी, लेकिन पेरिसिच ने 68 वें मिनट में बराबरी दिलाई और उसके बाद मैंडजुकिच ने 109वें मिनट में धमाकेदार गोल कर दिया।
रविवार यानी 15 को अब क्रोएशिया की टक्कर 1998 के चैंपियन फ्रांस से होगी। इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान के मुकाबले के लिए बेल्जियम से भिड़ेगी। क्रोएशिया पहली बार चमत्कारिक प्रदर्शन कर इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में पहुंची है। क्रोएशिया को मीडिया की तरफ से काफी सराहना मिल रही है। खासकर सेमीफाइनल में गोल करने वाले पेरिसिच और मैंजुसिच की तो बेहद तारिफे हो रही है।
ऑनलाइन पेपर स्पोर्ट्सके ने कहा, दालिच के खिलाड़ियों ने क्रोएशियाई फुटबॉल के इतिहास की सबसे बड़ी सफलता हासिल की। हमारे खिलाड़ियों को बड़ा सलाम।