पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर बलिया वासियों में भाजपा सरकार के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा हैं। ताजा मामला बलिया के बैरिया क्षेत्र से है जहाँ से जिला पंचायत का सदस्य रह चुका यह युवक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बलिया तक लाने के लिए बलिया से आज़मगढ़ तक साईकिल यात्रा शुरू किया है साथ ही यह युवक जनपद के भाजपा नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी को चूड़ियां भेट करने का दावा कर रहा हैं।
बलिया के साथ भेदभाव का लगाया आरोप साइकिल यात्रा को नेतृत्व कर रहा जयप्रकाश का आरोप है कि मंच से प्रदेश देश के नेता बलिया को बागी और बलिदानी बताते है और जब विकास की बात आती तो बलिया के साथ भेद भाव किया जाता है। वहीं जयप्रकाश ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बलिया में जन्मे मंगल पांडेय, जयप्रकाश नारायण की धरती का अपमान कर रही हैं। इसीलिए बलिया से आज़मगढ़ मोदी की रैली तक यह यात्रा शुरू किया है। 4000 किमी का साइकिल यात्रा कर चुका है। जयप्रकाश ने दावा किया कि जनपद बलिया के ज्वलंत मुद्दों को लेकर अब तक 4000 किमी की साईकल यात्रा कर चुका है ।
हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार