बढ़ती गर्मी के कारण दिल्ली से लेकर एनसीआर तक के ज्यादातर लोग दिल्ली से सटे मुरादनगर की गंगनहर में डुबकी लगाने जाते हैं। इसे गरीबों का वॉटर पार्क भी कहा जाता है, तो वहीं यहां एक छोटा सा मंदिर बनाकर इस पर छोटा हरिद्वार का बोर्ड टांग दिया गया है और हरिद्वार की दूरी ज्यादा होने की वजह से कई लोग यहां श्रद्धापूर्ण डुबकी लगाने आते हैं।
लेकिन भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने छोटे हरिद्वार पर कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिसके बाद यहां जाने वाले लोगों की रूह कांप गई है। दरअसल लोनी छेत्र से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने “ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को एक पत्र लिखकर बताया है कि यहां मौजूद कुछ शातिर गोताखोरों को लोगों का इंतजार रहता है।
यह गोताखोर गंगनहर में नहाने आए लोगों को डूबोकर मार देते हैं और फिर उनके शरीर पर मौजूद गहने और किमती चीजों को लूट लेते हैं और फिर लाश को पानी के नीचे किसी पत्थर से बांध देते हैं ताकी लाश उपर न आ पाए। बाद में मृतकों के घरवाले जब उन्हें ढूंढ़ने आते हैं तो यह गोताखोर पानी में ढूंढ़ने के हजारों रूपए लेते हैं।
कुछ मृतकों के परिजनों ने गंगनहर स्थित छोटा हरिद्वार घाट के गोताखोरों व सेवादारों पर साजिश के तहत श्रद्धालुओं को डुबोकर मारने का आरोप लगाया है ”।
लोनी विधायक की मानें तो पिछले दिनों एक लड़की को इसी तरह गोताखोरों ने डुबोने का प्रयास किया था। विधायक का आऱोप है कि इस मामले में गोताखोरों के साथ मंदिर के पुजारी की भी मिली भगत का लोगों को संदेह है। आरोप है कि यहां रोजाना दो-तीन शव मिलते हैं।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा की रिपोर्ट