You are here
Home > slider > अगर आप करते हैं भाजपा या मोदी को सपोर्ट तो AMU में नही मिलेगी एंट्री!

अगर आप करते हैं भाजपा या मोदी को सपोर्ट तो AMU में नही मिलेगी एंट्री!

Share This:

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जो कभी नहीं हुआ, वो अब हो रहा है। जनसंपर्क कार्यालय में बैठे पूर्व मीडिया सलाहकार डॉ० जसीम मोहम्मद को पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने यह कहकर बाहर निकाल दिया कि मोदी के किसी आदमी को एएमयू में घुसने नहीं दिया जाएगा। जसीम ने पीएम मोदी पर कई किताबें लिखीं हैं, कई मौकों पर वह मोदी सरकार की तारीफ भी कर चुके हैं।

डॉ० जसीम मोहम्मद ने बताया कि वे दोपहर में मेंबर इंचार्ज प्रो० शाफे किदवई के साथ एएमयू में एससी-एसटी मामले में वार्तालाप करने गए थे। वहां एक वरिष्ठ पत्रकार तारिक हसन के साथ बात कर रहे थे, तभी कुछ युवकों के साथ पहुंचे नदीम अंसारी ने उनसे ऑफिस से जाने को कहा। कहने लगे कि मोदी के किसी आदमी को एएमयू में घुसने नहीं देंगे।

इतना ही नही डॉ जसीम के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धक्का मुक्की भी की गई। शोर सुनकर प्रो० किदवई भी आ गए। उन्होंने कहा भी कौन यहां आएगा, कौन नहीं यह कुलपति तय करेंगे। लेकिन उनकी बात को भी अनसुना कर दिया गया। जसीम का कहना है कि उनकें साथ यह जो घटना हुई है वह एएमयू पीआरओ उमर पीरजादा के इशारे पर हुई है, जसीम ने पूरे प्रकरण की शिकायत एसएसपी और एएमयू कुलपति से लिखित में करने को कहा है।

वहीं पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि जसीम मोहम्मद एएमयू के विपरीत काम करते हैं, इसी लिए उन्होंने उनसे कैम्पस से जाने को कहा।पूर्व मीडिया सलाहकार जसीम का कहना है कि पत्रकार तारिक हसन के कहने पर मैं घर चला आया। घर लौटते वक्त मुजम्मिल मंजिल तक कुछ लड़को ने मेरा पीछा किया।

सड़क पर भीड़ होने की वजह से लड़के वापस लौट गए। एएमयू अल्पसंख्यक संस्थान है और यहां पर धार्मिक आधार पर छात्रों को प्रवेश नहीं मिलता है। जहां तक छात्रों की बात है तो वे किसी के बहकावे में आकर जनसंपर्क विभाग पहुंचे थे।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top