उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम देहरा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में सुबह भी झगड़ा हुआ था जो गांव के कुछ लोगों ने सुलझा दिया था।
लेकिन देर शाम मोमिन ने रास्ते के विवाद में प्रधान पति इंशाद के घर पहुंच कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। आपको बता दें की दरअसल ग्राम प्रधान द्वारा गांव में एक रास्ते पर नाली खरंजे का कार्य चल रहा था।
कार्य की देखरेख ग्राम प्रधान पति इंसाद कर रहे थे तभी गांव के ही मोमिन ठेकेदार से इस रास्ते को लेकर सुबह प्रधान का विवाद हो गया था। जिसको गांव के ही कुछ लोगों ने बीच बचाव करा कर सुलझा दिया था लेकिन शाम को मोमिन ने अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान के परिजनों पर हमला कर दिया।
हमले में ग्राम प्रधान ने मोमिन पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है, गनीमत रही कि कोई भी फायरिंग में घायल नहीं हुआ। फायरिंग की सूचना थाना धौलाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए सुनील गिरी की रिपोर्ट