जबरदस्त गोल की करने से क्रोएशिया ने बुधवार देर रात को इतिहास रच दिया। क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत में ही पिछड़ने से जोरदार वापसी की है। टीम क्रोएशियाई फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। जहां 15 जुलाई को उसका सामना फ्रांस से होगा।
आपको बता दें, कि मैच के अंतिम समय में मैच 1-1 से बराबर था, जिसके बाद मांडजुकिक ने दूसरे हाफ में 109वें मिनट में गोल मारकर क्रोएशिया को विश्व कप इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह दिला दी। इंग्लैंड की टीम ने जहां पहले हाफ में बहतरीन पारी खेली, वहीं दूसरे हाफ में क्रोएशिया का दबदबा देखने को मिला।
वैसे तो इंग्लैंड ने मैच की शुरुआत काफी तेज की थी। मैच के चौथे ही मिनट में टीम को पहली फ्री किक मिली। जब क्रोएशिया के कप्तान लुका ने डेले अली के खिलाफ फाउल किया था।