नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ‘हिंदू पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग करके भारत के लोकतंत्र और देश के हिंदुओं पर हमला किया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘हिंदू पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग करते हुए कांग्रेस ने भारत के लोकतंत्र और देश के हिंदुओं का अपमान किया है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर की ‘हिंदू पाकिस्तान’ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की तुलना करके हमारे देश का अपमान किया है।
“शशि थरूर का कहना है कि यदि भाजपा 201 9 में सरकार बनाती है तो भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा, इससे भारत के लिए और अधिक आपत्तिजनक विषय नहीं हो सकता है।
बता दें, शशि थरूर ने बुधवार को कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2019 लोकसभा चुनाव जीतती है तो यह एक ‘हिंदू पाकिस्तान’ के गठन की स्थिति पैदा कर सकती है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी देश में जो इस तरह से भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है उसे आप बंद करवाइए। भारत इसे आसानी से नहीं लेने जा रहा है। आप लगातार इस देश के लोगों के बीच डर के बीज बो कर रहे हैं।
बीजेपी के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता घटिया राजनीति में शामिल होकर से भारत की छवि को कम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शशि थरूर ने कहा था कि बीजेपी अगर 2019 में वापसी करती है तो वह देश में एक नया संविधान लिखेगी, जो एक राष्ट्र के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी, पाकिस्तान की तरह, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का सम्मान नहीं किया जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर फिर से निर्वाचित हो जाए तो बीजेपी संविधान को “अलग कर देगी” और एक नया संविदान लिखेंगी “जो हिंदू राष्ट्र के सिद्धांतों को स्थापित करेगा, जो अल्पसंख्यकों के लिए समानता को दूर करेगा और हिंदू पाकिस्तान बनाएगा।”
थरूर के बयान की आलोचना करते हुए पात्रा ने पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा था।
एएनआई से बात करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता समिति पत्र ने कहा था, “राहुल गांधी को शशि थरूर के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। कांग्रेस अपनी महत्वाकांक्षाओं के कारण पाकिस्तान के निर्माण के लिए जिम्मेदार थी, फिर भी यह भारत की आशंका और भारत के हिंदुओं को बदनाम करने के लिए आगे बढ़ी है।”
पात्रा ने ट्विटर पर भी कहा और कहा कि कांग्रेस भारत को बर्बाद करने और हिंदुओं को बदनाम करने का कोई मौका नहीं खोती है।