You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गाजियाबाद में एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने किया हाईवे पर हंगामा

गाजियाबाद में एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने किया हाईवे पर हंगामा

Share This:

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके की ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में देर रात बाइक पर जा रहे राहुल नाम के युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे राहुल बाइक समेत रोड पर गिर गया।  राहुल को तुरंत राहगीरों द्वारा अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन तब तक राहुल ने दम तोड़ दिया था।

गुस्साई भीड़ ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे को जाम कर दिया और पुलिस पर जमकर पथराव किया। पुलिस ने भी अपने बचाव में लाठियां भांजी। तकरीबन आधे घंटे तक पथराव का सिलसिला जारी रहा। लोग अपने घर की छत पर चढ़कर पुलिस पार्टी पर पथराव करते रहे। बाद में भारी पुलिस बल आने पर पुलिस ने पब्लिक पर काबू पाया।

150 लोगो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। युवक की मौत से गुस्साए गांव वाले हाइवे के बीच बैठ गये। पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन लोग आरोपी अज्ञात वाहन चालक की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जम गए। लोगों के गुस्से को देख कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

जाम खुलवाने की कोशिश कर रही पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगो को हटाया। पथराव में तीन लोगों समेत 4 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। म्रतक युवक राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। म्रतक के परिजनों के अनुसार राहुल घर से कुछ सामान लाने के लिए निकला था। लेकिन गांव के पास ही हादसे का शिकार हो गया।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद रमन शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top