हाल ही में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने झारखंड में लिंचिग के आरोपियों को सम्मानित किया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी गलती मान ली है। हालांकि, पहले उन्होंने इस मामले को सफाई देकर खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन जब इससे बात नहीं बनी और विवाद काफी बढ़ने लगा तो आखिरकार उन्होंने खेद जताया है।
जयंत सिन्हा ने कहा कि मैंने कई बार कहा कि ये मामला सब-जुडिस है। इस मामले पर लंबी चर्चा करना सही नहीं होगा। न्याय सभी को मिलेगा और दोषियों को सजा मिलेगी। वहीं जो लोग निर्दोष हैं उनको न्याय मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि माला पहनाने का मामला है, तो इससे गलत इम्प्रेशन गया है, जिसका मुझे खेद और दुख है।