बस्ती मे कानून का राज जैसे खत्म हो गया है, अपराधियो ने जरा भी खाकी का कोई खौफ नही है, सोनहा थाना एरिया के माघपुर गांव मे एक किशोरी को तीन दबंगो ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा फूंक दिया। शोर सुनकर किशोरी नीलू की छोटी बहन ने किसी तरह से आग बुझाया और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। इस दौरान पुलिस को भी पीडित किशोरी के परिजन कई बार फोन किये मगर वह मौके पर नही पहुंची। बहरहाल, पीडित नीलू 80 फीसदी से अधिक जल चुकी है, गंभीर हालत को देखते हुये डाक्टरो ने नीलू को गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां वह अपनी जिंदगी और मौत से जुझ रही है।
आरोप है कि गांव के तीन लोग उसे अपने खेत मे पानी डालने के मना करने लगे, खेत के सिंचाई के लिये वे जिस पाईप का प्रयोग कर रहे थे वह विपक्षियों के जमीन के उपर से जा रही थी जो उन्हे नागवार गुजरा और वे मारपीट पर उतर आये, एक दिन पहले शुरु हुये पानी को लेकर इस विवाद पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की जब कि दोनो पक्ष थाने मे पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराये थे, जिसका नतीजा यह रहा कि दुसरे दिन दोनो पक्षों से लोगो मे पनप रहा गुस्सा उस वक्त फुट पड़ा जब नीलू घर पर अकेली थी, तभी विपक्षी उसके घर आये और तोडफोड करने लगे। मना करने पर नीलू के उपर हमला कर दिया, पास मे रखे मिट्टी का तेल को नीलू के उपर डालकर आग लगा दी। वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने इस मामले मे कहा कि पुलिस ने पीडित की तहरीक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियो को जल्द पकडकर जेल भेजा जायेगा।
हिंद न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव