You are here
Home > slider > हापुड में बारिश के बाद निकला अजगर, सड़के बनी तालाब

हापुड में बारिश के बाद निकला अजगर, सड़के बनी तालाब

Share This:

उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में आज मौसम की पहली बारिश हुई है। बारिश होनो के बाद से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं इससे मौसम भी सुहाना  हो गया। लेकिन 15 मिनट हुई इस बारिश ने  हापुड नगर पालिका की पोल खोल दी। आज पहली ही बारिश ने हापुड की एक दर्जन से अधिक कालोनियों को जलमग्न कर दिया। बारिश का पानी लोगों के घरों व घरों के बाहर खड़ी कारों में घुस गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।  नगरपालिका के अधिकारियों ने शहर के नालों की सफाई में सुस्ती नही दिखाई होती तो आज बारिश लोगों के लिए राहत होती आफत नही।  लोगों में नगरपालिका के प्रति काफ़ी गुस्सा है ।

आपको बता दें के हापुड नगर पालिका प्रत्येक वर्ष बरसात के पहले शहर के नालों की सफाई करती है जिससे बरसात का पानी शहर में न भरे। इस बार नगर पालिका के  अधिकारीयों ने शहर के नालों की सफाई में सुस्ती बरती जिस कारण आज मात्र 15 मिनट की बारिश से लोगों के घरों तक पानी भर गया घरों के बाहर खड़ी दर्जनों कारों में पानी भर गया। आप देख सकते है के बरसात के पानी में जहरीले सांप तक निकल रहे है,  लोग किस तरह गंदे पानी मे निकलने को मजबूर है। वहीं इस मामले में नगर पालिका का कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नही है।

Leave a Reply

Top