You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बलिया, संदिग्द परिस्थितियों में झुलसी विवाहिता

बलिया, संदिग्द परिस्थितियों में झुलसी विवाहिता

Share This:

घरेलू कलह और परिवारिक विवाद का ग्राफ़ थाना क्षेत्रों में बेतहाशा बढ़ता जा रहा हैं। अब बात करते हैं उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र नरही गाँव में संदिग्द परिस्थितियों में झुलसी विवाहिता किम्मी पाण्डेय बुरी तरह से झुलस गयी। जिसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गयी। और मायके वालो की सूचना पर पुलिस ने अंत्योष्टि को रोक दिया था। पुलिस भी इस विवाहिता का झुलसना संदिग्द देख रही है। वहीँ मृतका के मायके वालों की तहरीर पर नरही पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है, साथ ही मामले की जाँच में जुट गई है। मृतका के पीटीआई सन्तोष ने बताया कि बीएचयू में डॉक्टरों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया था, इसके बाद इसे प्राइवेट डॉक्टर से दिखाने जा रहे थे। इसी बीच किम्मी की मौत हो गयी। उधर मृतका के पिता ने दाह संस्कार के समय भरौली में गंगा तट पर पहुँच कर बेटी को जिंदा जलाने का आरोप लगाया उसी दौरान  पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा कायम कर जाँच शुरू कर दिया। मृतका का मायके सरवरपुर थाना मेहदिया जिला अलवर बिहार की थी किम्मी की शादी 18 जून 2011 की हुई थी, इसके दो बच्चे भी है।

बलिया से हिन्द न्यूज के लिए अमित कुमार

Leave a Reply

Top