You are here
Home > slider > …तो क्या इस वजह से हुई डॉ. हाथी की मौत

…तो क्या इस वजह से हुई डॉ. हाथी की मौत

Share This:

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉ. हाथी के निधन के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री समेत उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। कवि कुमार आजाद के सीने में सोमवार सुबह सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में ले गए। इस दौरान वो बेहोश थे, वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं एक अखबार को डॉ. हाथी के पड़ोसी ने बताया कि आजाद नियमित तौर पर शराब पीते थे। यही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि मौत होने से एक दिन पहले भी अपने दोस्तों के साथ उन्होंने शराब पी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वकाई में हंसराज हाथी की मौत नियमित शराब पीने से हुई। हालांकि, अभी इसके बारे में साफतौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

चलिए जरा समझते हैं कि ज्यादा शराब पीने से क्या होता है। दरअसल, अगर कोई ज्यादा शराब पीए तो दिल की मासपेशियां कमजोर पड़ने लगती है। ऐसे में हार्ट तक पहुंचने वाला रक्त सही गति से उस जगह तक नहीं पहुंच पाता, जिसके चलते स्ट्रोक, हार्ट अटैक समेत हाई बीपी भी हो सकता है।

Leave a Reply

Top