You are here
Home > slider > मुन्ना बंजरंगी की शव यात्रा में उमड़ी भारी भीड़

मुन्ना बंजरंगी की शव यात्रा में उमड़ी भारी भीड़

Share This:

जौनपुर जुर्म की दुनिया के बेताज बादशाह और कुख्यात माफिया डॉन मुन्ना बंजरंगी का शव आज तड़के बागपत जेल से चलकर  करीब 5 बजे जौनपुर सीमा मे 20 लग्जरी गाड़ियो एवं पुलिस फोर्स के साथ प्रवेश कर मछलीशहर होते हुए करीब 6 बजे मड़ियाहूं तहसील पर पहुंचा। उसके बाद शव 7.20 उनके पैतृक गांव पुरेदयाल कसेरू पहुंचा। शव पहुंचते ही पहले से मौजुद पत्नी सीमा सिंह दहाड़े मारकर रोने लगी। उनका रोना देख घर की औरते भी दहाड़े मारकर रो रही थी। छोटा पुत्र समीर भी पिता का शव को देख देखकर रो रहा था। घर व गांव का पूरा माहौल गमगीन रहा, करीब आधा घण्टे के दर्शन के बाद शव को फूल मालाओं से लादकर शववाहन मे रखकर मुन्ना बजरंगी अमर रहे के नारों के साथ 9.20 पर वाराणसी स्थित मर्णिकर्णिकाघाट के लिए रवाना किया गया। इस दौरान गांव के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके इकलौते पुत्र समीर द्वारा किया जाएगा। इस दौरान गांव के सैकड़ो ग्रामीणों के साथ काफी संख्या में लोग चल रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट रहा। मौके पर काफी संख्या मे पुलिस, दो गाड़ी पीएससी आधा दर्जन थानो के एसओ, मड़ियाहूं एसडीएम मोतीलाल, तहसीलदार मदन मोहन वर्मा, सीओ मडि़याहू रामभवन यादव, एलआईयु सहित, एसओजी टीम सादे वर्दी में मौजुद रहे।

हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे

Leave a Reply

Top