You are here
Home > slider > हिंदू महासभा के नेता को पांच अज्ञातों ने मारी गोली

हिंदू महासभा के नेता को पांच अज्ञातों ने मारी गोली

Share This:

देश में एक तरफ एकता को बढ़ाने और जुर्म को जड़ से खत्म करने की बाते की जा रही हैं, तो वहीं लगातार बढ़ता जुर्म और हिन्दुवादी संगठनों पर हमले कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं। ताजा मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है, जहां रविवार को रात 12 बजे के समय में फतेहगढ़ हिंदू महासभा के नेता पवन मिश्रा को बाइक से घर जाते समय गोली मार दी गई।

दरअसल उनके पीछे से दो बाइकों पर पांच युवक आए और एक युवक ने उन्हें गोली मार दी और सभी भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और एएसपी ने उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। कमर के पास गोली लगने से पवन घायल हो गए। अस्पताल से सैफई मेडिकल कालेज के लिए रेफर करने पर पवन ने जाने से मना कर दिया।

इसके बाद उनको शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पवन के पिता की तरफ से कोतवाली में पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई। प्रभारी कोतवाल दीपक ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Top