You are here
Home > slider > 72 घंटे तक चला गाजियाबाद पुलिस का “ऑपरेशन नॉकआउट”, 33 बड़े क्रिमिनल्स गिरफ्तार

72 घंटे तक चला गाजियाबाद पुलिस का “ऑपरेशन नॉकआउट”, 33 बड़े क्रिमिनल्स गिरफ्तार

Share This:

गाजियाबाद पुलिस का 72 घंटे का ऑपरेशन नॉकआउट। इस ऑपरेशन के तहत गाजियाबाद पुलिस ने 72 घंटों के अंदर 33 बड़े हार्डकोर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया जबकि 5 बदमाशों ने कोर्ट के अंदर सरेंडर कर दिया।पुलिस गिरफ्त में खड़े यह सभी बदमाश हार्डकोर क्रिमिनल्स हैं, इन पर गैंगस्टर एक्ट, हत्या, लूट, डकैती ,बलात्कार और दहेज जैसे अपराधिक मामले चल रहे थे।

यह सभी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे थे,  ऑपरेशन नॉकआउट के तहत गाजियाबाद पुलिस ने सभी को 72 घंटो के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

इन अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पर 50000 का इनाम भी है, जिसका नाम फैजल है और यह वेलकम सिटी नई दिल्ली का रहने वाला है। फैजल पिछले 4 सालों से फरार चल रहा था, लोनी पुलिस द्वारा फैजल को गिरफ्तार किया गया। एक और अभियुक्त जो कि ₹25000 का इनामी है, उसको इंदिरापुरम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का नाम पंकज कुमार है, जो कि महिपालपुर दिल्ली का रहने वाला है। ऑपरेशन नॉकआउट के तहत यह बड़ी कार्यवाही गाजियाबाद पुलिस द्वारा की गई।

गाजियाबाद पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण ने बताया कि जिले में कुल डेढ़ सौ हार्डकोर क्रिमिनल्स को टारगेट किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन नॉकआउट बीती 6 तारीख़ को चलाया गया  कुछ बदमाश पहले ही अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं। आगे भी इसी तरह के ऑपरेशन जारी रहेंगे।

गौरतलब है कि अभी भी जिले में कई हार्डकोर इनामी बदमाश पुलिस गिरफ्त से फरार हैं, जिनको अभी भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना बाकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बचे हुए अपराधियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस क्या रणनीति बनाती है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Top