मैनपुरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर चल रही गोष्ठी के दौरान दर्जन भर हमलावरों ने दुस्साहस दिखाते हुए थाने से 200 मीटर दूर स्थित राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यालय में घुसकर मारपीट की, फिर पथराव कर दिया। इससे विद्यार्थी परिषद के चार कार्यकर्ता घायल हो गए।
आपको बता दें, कि सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस था। सुबह शोभायात्रा के बाद दोपहर में सावित्री धर्मशाला में स्थित संघ कार्यालय पर विचार चल रहा थी, कि दोपहर लगभग 1:30 बजे पांच बाइकों पर दर्जन भर युवक कार्यक्रम में पहुंच कर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी।
गाली-गलौज के बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। कार्यकर्तओ ने एकजुट होना शुरू किया तो हमलावरों ने पथराव करना शुरू कर दिया। हमलावरों लगभग 12 मिनट पथराव करने के बाद फरार हो गए।पथराव में कई कार्यकर्ता घायल हो गये। भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पथराव के मामले में शिवम यादव सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।