You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > उत्तर प्रदेश में जारी रफ्तार का कहर, बाइक-कैंटर की दर्दनाक भिड़ंत

उत्तर प्रदेश में जारी रफ्तार का कहर, बाइक-कैंटर की दर्दनाक भिड़ंत

Share This:

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ थाना धौलाना क्षेत्र के मसूरी मार्ग पर एक तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक, 2 महिलाओं सहित तीनों  की मौके पर मौत हो गई। ये हादसा इतना जबरदस्त था, कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

आपको बता दें, कि बाइक-कैंटर की भिड़ंत ऐसी थी, कि बाइक पर सवार तीनो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मृतको के परिवार में मातम मच गया। खबर है, कि ये तीनो लोग अपने गांव से UPSIDC औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में नौकरी के लिए जा रहे थे। तभी मसूरी की तरफ से  तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर से इनकी भिड़ंत हो गई।

म्रतकों के नाम गोविंद, राजो व नीतू है। गोविंद राजो का बेटा है। वहीं नीतू पड़ोस के ही गांव की एक महिला है, जो ड्यूटी पर लेट होने पर इन लोगों से लिफ्ट लेकर रही थी। भिड़ंत के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैंटर को अपनी हिरासत में ले लिया और शव को मृतकों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बड़ा सवाल ये है, कि आज के टाइम में लोगों के सर पर रफ्तार का भूत इस कदर चढ़ा हुआ है, कि अपनी जान जाने की भी परवा नही करते है। जिस कारण ऐसे हादसे में आए दिन मौत का कारण बने हुए है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरी

Leave a Reply

Top