उज्ज्वला योजना के फार्म भरवाने के नाम पर ठगी करते हुए 2 युवकों को मोहल्लेवासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कोहला बस्ती में 2 युवकों ने घर-घर जाकर उज्ज्वला योजना की जानकारी देते हुए योजना के फ़ार्म भर लोगों से रुपयों की वसूली करना शुरू कर दिया। लोगों को शक हुआ तो आरोपी वहां से भागने का प्रयास करने लगे। तो मोहल्लेवासियों ने उन्हें पकड़ लिया और मौके पर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पकडे गए दोनों युवकों को पुलिस थाने ले आई जहां पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने आप को जनपद बागपत व शामली का रहने वाला बताया है, और कहा की वह मुज्जफरनगर स्थित एक गैस एजेंसी में कार्यरत हैं और लोगों के ऑनलाइन उज्ज्वला योजना के फ़ार्म भरते है, हालांकि उन्होंने देवबंद की किसी भी गैस एजेंसी से अपना संबंध होने से इंकार किया है। जबकि पकडे गए दोनों युवकों ने 200 से अधिक फ़ार्म शुल्क लेकर भरना बताया, लोगों द्वारा फ़ार्म निशुल्क होने की बात कहने पर दोनों युवकों का कहना है की वह अपने खर्चे निकालने के लिए शुल्क वसूलते थे।
हिंद न्यूज टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिंदर कल्याण