You are here
Home > slider > ‘कैराना की हार के डर से की गई न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी’

‘कैराना की हार के डर से की गई न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी’

Share This:

सहारनपुर  में आज किसानो ने भारी संख्या में जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया, साथ  ही बिजली बिल बढ़ोतरी और पैट्रॉल डीजल के दामों में हर रोज बढ़ोतरी के साथ एम एस पी को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानो ने कहा की एम एस पी बढ़ोतरी कर सरकार किसानो को लुभाने में लगी हैं।  सरकार 2019 में हार की वजह से ये बढ़ोतरी की है पर इस बढ़ोतरी का किसानो को कोई लाभ नहीं मिलेगा क्योकि जिस एमएसपी की बात सरकार कर रही हैं उसे पहले ही कई चीजे बिजली पैट्रॉल डीजल, यूरिया पर सरकार ने बढ़ोतरी कर दी है। एमएसपी बढ़ोतरी हमारे काम की नहीं है, सरकार  एमएसपी से कोई भी चीज हमसे नहीं खरीदती। इसके साथ- साथ किसानों ने कहा की लेवर चार्ज और बिजली पैट्रोल चार्ज भी किसानो को मार रहे है। साथ ही कहा की अगर किसानो का इतना ही ध्यान है तो एमएसपी ढेड़ गुना बढ़नी चाहिए थी जो फसलों की लागत है उसका ढेड़ गुना हमे मिलना चाहिए था, साथ ही सरकारी केंद्र सुचारु रूप से चले तभी किसानो को इसका लाभ मिलेगा।

किसानों को लुभाने के लिए सरकार किसान रैली और लख़नऊ किसान कुंभ का आयोजन कर रही है। यह सब 2019 के चुनाव के कारण हो रहा है। सरकार चार साल सो रही थी अब 2019 का चुनाव आया तो जाग गई वहीं 2019 से पहले ही सरकार को कैराना लोकसभा सीट से हार मिली है जिसके डर से  एमएसपी की बढ़ोतरी है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिंदर कल्याण

Leave a Reply

Top