प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन आज नोएडा में सैमसंग कंपनी की नई इकाई के उद्घाटन करने के लिए। कंपनी की ये यूनिट नोएडा के सेक्टर-81 में है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सैमसंग की जिस फैक्ट्री की यूनिट का उद्घाटन मोदी जा रहे है उस फैक्टरी में 7 लाख मोबाइल फोन रोज बनाने की क्षमता होगी और सालाना 12 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण होगा। इसेक बाद दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन फैक्टरी नोएडा में होगी।
फैक्टरी की खास बातें
ये दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फ़ैक्ट्री में से एक है। नोएडा के सेक्टर 81 में बनी ये फ़ैक्ट्री 35 एकड़ में फैली हुई है। सैमसंग में भारत इस समय 6.7 करोड़ स्मार्टफ़ोन बना रही है ओर नए प्लांट के चालू हो पर करीब 12 करोड़ मोबाइल फोन की मैन्युफेक्चरिंग होने की संभावना है। 1 लाख 29 हजार स्कवायर मीटर जगह पर बनी है नई यूनिट में मोबाइल के अलावा दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बनाए जाएंगे। इससे करीब 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।