You are here
Home > slider > महिलाओं पर हो रहे हमले का कारण है पुरानी सरकार- कानून मंत्री बृजेश पाठक

महिलाओं पर हो रहे हमले का कारण है पुरानी सरकार- कानून मंत्री बृजेश पाठक

Share This:

यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक आज हिन्दू जागरण मंच के विधि आयाम कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए गाजियाबाद आए थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सब को देश की आंतरिक सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए हमें भारत के अंदर आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना होगा और भारत को और मजबूत बनाना होगा।

सोशियल मीडिया पर गलत पोस्ट के सवाल के जबाब पर ब्रेजेश पाठक ने कहा कि सोशियल मीडिया लोकत्रांत की अभिव्यक्ति दिखती है,हालांकि कई बार कुछ लोग गलत कर देते हैं,तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है।इस मामले में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और गलत पोस्ट से बचना चाहिए।

कानून मंत्री से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड बनने के बाद कुछ अच्छा हुआ और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है।वहीं महिलाए पर हो रहे लगातार हमले पर कहा कि ये पुरानी सरकार की देन है,क्योंकि उनके समय में अपराधियो को संरक्षण मिलता था।पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि समय आने पर यह बता दिया जाएगा।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाज़ियाबाद से रमन शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top