You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > 2019: भारत में होगा विदेशों में भी होगा, मोदी का जलवा

2019: भारत में होगा विदेशों में भी होगा, मोदी का जलवा

Share This:

मोदी का जलवा- बस्ती के बंजरिया उद्यान केन्द्र पर उन्नतशील किसानो को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी सरकार के केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला। शिवप्रताप शुक्ला ने वहां पहुंच कर एक बडा बयान दिया।

आपको बता दें, कि राजस्थान मे आज मोदी की रैली और चैनल के सर्वे के मुताबिक मंत्री ने भविष्यवाणी करते हुये ऐलान किया है, कि 2019 में मोदी जी ही दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। मंत्री का कहना है, कि मोदी का अभी भी देश और दुनिया में जलवा कायम है। जनता खुद मोदी जी को अपना पीएम चुनकर फिर से देश में BJP की सरकार बनाएगी।

साथ ही मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने दावा किया है, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज मे किसी भी वर्ग के लोगो को निराशा नही होगी। वो 2019 में नई आशाओँ के साथ आगे बढेंगे, जिसमे पूरी जनता उनका सहयोग करेगी। किसानो की आय को दोगुना करने का मोदी सरकार ने दावा किया था, जिस क्रम मे सरकार ने किसानो की खरीफ और धान की फसल मे सौ रुपये की एमएसपी बढा दी है और आने वाले समय मे अन्य फसलो की लागत में किसानो को डेढ गुना फायदा होगा।

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा है, कि कांग्रेस उनके सपने बस अपने परिवार को बढाने के होते थे और नरेन्द्र मोदी के सपने देश को बढाने वाले होते है। विरोधी पक्ष बस जातिवाद और बदनाम कैसे करे की तर्ज पर चलते है, लेकिन नरेन्द्र मोदी अपना 56 इंच का सीना लेकर चलते है। कांग्रेस की किसी भी साजिश का हमें कोई फर्क नही पडता। किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ है और उसके लिये पीएम मोदी हमेशा गंभीर रहते है।

केन्द्रीय मंत्री शिवप्रताप ने किसानो को प्रोत्साहन करने के लिये एक किताब का भी विमोचन किया, जिसमें किसानो की खेती से संबधित बाते लिखी गई है। इस कार्यक्रम मे जिले के किसानो ने अपनी अपनी पैदावार फसल का छोटा-छोटा स्टोल लगाया और कम लागत मे अच्छी खेती करने के लिये दुसरे किसानो को भी प्रेरित किया।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव

Leave a Reply

Top