You are here
Home > slider > जानें-कैसे,सब-इंस्पेक्टर बनने की चाहत में गई एक कॉन्स्टेबल की जान

जानें-कैसे,सब-इंस्पेक्टर बनने की चाहत में गई एक कॉन्स्टेबल की जान

Share This:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पीएसी के 38वें बटैलियन में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए भर्ती चल रही थी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान आना वाले फिजिकल टेस्ट में रविवार को एक पुलिस कॉन्स्टेबल की 4.8 किलोमीटर की रेस पूरी करने के बाद मौत हो गई।मृतक की पहचान कॉन्स्टेबल अंकुर अहलावत (29) के रूप में हुई है।

साथ ही तेज गर्मी की वजह से 15 अन्य अभ्यर्थी भी बेहोश हो गए।दरअसल अंकुर मेरठ पीएसी की 6वीं बटैलियन से थे और फिलहाल एसआई बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए पीएसी के 38वें बटैलियन में अभ्यर्थी के तौर पर रेस में भाग लेने पहुंचे थे और उन्होनें मात्र 26 मिनट 28 सेकंड में अपनी रेस पूरी भी कर ली थी।

रेस पूरी करने के बाद वह टेंट के नीचे लेट गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगा और थोड़ी ही देर में वह बेहोश गए।जिसके तुरंत बाद उन्हें पंडित दीन दयाल संयुक्त हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां हालात को गंभीर देखते हुए उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।इसी बीच इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया गया कि वह बागपत के रहने वाले थे।कॉन्स्टेबल के परिवार को सूचित कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।बता दें कि शनिवार को 600 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए आए थे।

Leave a Reply

Top