उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में दो सप्ताह से अधिक समय से फंसे 12 लड़कों और उनके सहायक फुटबॉल कोच को बाहर निकालने का काम जारी है। एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार बचाव अभियान में अब तक 12 में से 6 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।गौरतलब है कि ‘ वाइल्ड बोर्स ‘ नाम की यह फुटबॉल टीम गुफा में 23 जून से फंसी है। अधिकारी लगातार लड़कों और उनके कोच को बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहे थे। बचाव अभियान के प्रमुख नारोंगसाक असोतानाकोर्न ने पत्रकारों से कहा , ‘आज बच्चों को बाहर निकालने के काम को अंजाम दिया जाएगा। लड़के किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।’
दरअसल तमाम रेस्क्यू ऑपरेशन फेल होने के बाद आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकालने के लिए 13 विदेशी गोताखोर और थाइलैंड नेवी सील के 5 गोताखोर लगाए गए हैं। इसमें 10 गोताखोर पहले चरण में अभियान को अंजाम दे रहे हैं। प्लान के मुताबिक ये गोताखोर गुफा के अंदर पहुंच रहे हैं और वहां से दो गोताखोरों की मदद से एक बच्चे को बाहर निकाला जा रहा है। यानी हर बच्चे को बाहर निकालने में दो गोताखोर लगे हैं।
Chiang Rai: #Visuals from outside the hospital where six boys of a soccer team rescued from flooded Thai cave are undergoing treatment. #Thailand pic.twitter.com/MhzbOOmy1e
— ANI (@ANI) July 8, 2018