You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > सरकार के झूठे वादों को उजागर करता हैवानियत का वीडियो उन्नाव से वायरल

सरकार के झूठे वादों को उजागर करता हैवानियत का वीडियो उन्नाव से वायरल

Share This:

उत्तर प्रदेश में सरकार वादे तो तमाम कर रही है,पर यह वादे बिल्कुल खोखले हैं।क्योंकि उत्तर प्रदेश से एक बार फिर ऐसी तस्वीरें सामने आई है,जिसमें एक महिला जो किसी की बेटी है,किसी की बहन है,उस को दरिंदे खींच कर अपनी हैवानियत का शिकार बनाने के लिए ले जा रहे हैं।दरअसल उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना इलाके का एक वीडियो शुक्रवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें तीन युवक एक महिला को सुनसान इलाके में जबरन ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस दौरान महिला की गुहार का दरिंदों पर कोई असर नहीं पड़ रहा, वो चीख रही है, चीला रही है पर वो तीनों बेखौफ हो कर उस महिला को खदेड रहे हैं।पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया है कि विडियो में दिख रही यह घटना तकरीबन ढाई महीने पहले की है।पुलिस ने बताया कि इस घटना की शिकायत थाना गंगाघाट में 382/18 धारा 147, 323, 504, 506, 354क अभियोग में पंजीकृत है।गिरफ्तार किया गया हैवान राहुल सहजनी का निवासी है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम

‘विडियो में यह दिखाया गया कि तीन-चार लोग एक महिला के साथ बद्सलूकी कर रहे हैं। हमने छानबीन की तो पता चला कि यह विडियो थाना गंगाघाट क्षेत्र का है। महिला जिनके घर इनमें से दो लोगों ने चोरी की थी उनकी पहचान भी हो गई है। महिला ने जब पहचान की कि फलां-फलां लोग दिख रहे हैं तो उनकी भी पहचान हो गई।

इस मामले में तीन जुलाई से एक व्यक्ति जेल में है। एक और आरोपी पकड़ा जा चुका है। पीड़ित महिला अभी तक नहीं मिल सकी है।पांच-छह टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। इस घटना में जो और लोग शामिल हैं उन्हें भी गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। महिला को हम खोजकर 164 के तहत बयान दर्ज करके यह आश्वस्त करेंगे कि पीड़ित को न्याय मिले।’- एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार

Leave a Reply

Top