पंजाब में सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य करने के सरकारी फैसले पर राजनीति कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कल ही केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा था पहले वो लोग अपना डोप टेस्ट करवाएं जिन्होंने पंजाबीयों को नशेड़ी कहा था। वहीं लगातार उठ रही डोप टेस्ट की मांग पर पंजाब के मुखिया अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसी को भी डॅग्स की समस्या के विशाल पैमाने को देखते हुए, किसी को भी इस तरह के परीक्षण के बारे में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। और मुझे भी डोप टेस्ट लेने में कोई समस्या नहीं है।
I have no problem taking a dope test. Given the gigantic scale of drug problem, nobody should be having problems about taking such a test: Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on demands from him taking a dope test after he announced annual dope test for Govt officials pic.twitter.com/c74kLqPCBe
— ANI (@ANI) July 5, 2018
वहीं इससे पहले बीजेपी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वे ड्रग्स लेते हैं, और अगर उन्होंने डोप टेस्ट करवाया तो वे फेल हो जाएंगे। भाजपा के बयानवीर नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वे ड्रग्स लेते हैं, खासकर कोकेन।
#WATCH BJP MP Subramanian Swamy says ‘Rahul Gandhi takes cocaine and will fail dope test’. Swamy was reacting on Union Minister Harsimrat Badal’s statement ‘those who called 70% Punjabis ‘Nashedis’ should undergo the dope test first’ pic.twitter.com/TCMvQKL36X
— ANI (@ANI) July 5, 2018
दरअसल, इससे पहले केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा था कि पहले वो लोग डोप टेस्ट करवाएं जिन्होंने कहा था कि 70 प्रतिशत पंजाबी नशेड़ी होते हैं।
All those leaders including those who called 70% Punjabis ‘Nashedis’ should undergo the dope test first: Harsimrat Kaur Badal,Union Minister on Punjab CM announces annual dope test for Govt officials pic.twitter.com/G41cENxOr8
— ANI (@ANI) July 5, 2018