स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद यानी जीडी अग्रवाल पिछले 13 दिनों से गंगा सफ़ाई को मुद्दा बनाकर हरिद्वार में अनशन पर बैठे हैं।यह स्वामी इतने खास हैं कि अब तक दो केंद्रीय मंत्री,नितिन गडकरी और उमा भारती इन्हें पत्र लिखकर मनाने की कोशिश भी कर चुके हैं।
जिसका जवाब भी स्वामी जी ने हाथ से लिखे पत्र से दिया,जिसमें उन्होनें कहा की फ़रवरी में प्रधानमंत्री मोदी को गंगा की सफ़ाई के लिए मैनें पत्र लिखा था जिसका मुझे कोई जवाब नहीं मिला।आमरण अनशन की बात भी स्वामी ने 13 जून को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बताई है।
आपको बता दें कि स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल पहले भी गंगा की सफाई के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं।
यह सानंद का पहला अनशन नही है, इससे पहले भी स्वामी सानंद 2009 में भागीरथी पर बन रहृ डैम को रोकने के लिए एक सफ़ल अनशन कर चुके हैं।स्वामी सानंद सन्यास लेने से पहले CPCB के पहले मेंबर सचिव रहने के अलावा पर्यावरण वैज्ञानिक के रूप में IIT कानपुर सहित विभिन्न संस्थानों में पढ़ा चुके हैं।